पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली को संबोधित करने के लिए आने वाले हैं। मगर उन्हें रैली करने की और उनके हेलिकॉप्टर को लैंड करने की इजाजत नहीं मिली है। भाजपा सूत्रों के अनुसार यह रैली साढ़े बारह बजे होनी थी। माना जा रहा है कि उन्हें यह रैली स्थगित करनी पड़ सकती है। भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि पार्टी फैसले के विरोध में प्रदर्शन करेगी और चुनाव आयोग के पास जाएगी।


Popular posts