प्रियंका और चंद्रशेखर के बीच बंद कमरे में मुलाकात, गठबंधन ने चाहा तो PM मोदी के सामने लड़ूंगा चुनाव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता बुधवार को अचानक भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मिलने मेरठ पहुंचे। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि प्रियंका गांधी का कहना है कि इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाए, क्योंकि इससे पहले भी हम कई बार मेरठ आ चुके हैं। सूचना मिल रही है कि प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई।

बता दें कि बुधवार को अचानक यह सूचना मिली कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व पश्चिमी यूपी के कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मिलने मेरठ पहुंचे। अभी कुछ ही देर पहले प्रियंका गांधी मेरठ के आनंद अस्पताल पहुंचीं और चंद्रशेखर से मुलाकात की। 


Popular posts